रजः प्रवर्तनी वटी महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद है। महिलाओं की मासिक धर्म संबंधी परेशानी जैसे मासिक धर्म में अनियमितता, सुस्ती और शारीरिक दर्द के इलाज में रजः प्रवर्तनी वटी के फायदे मिलते हैं। इसी तरह आंखों के रोग आदि में भी रजः प्रवर्तनी वटी से लाभ मिलता है। रजः प्रवर्तिनी वटी मासिक चक्र (Menstrual Cycle) को नियमित करने और मासिक धर्म विकार (Menstrual Health) को ठीक करने वाली औषधि है। यह मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के उपचार के लिए उपयोगी औषधियों में से एक है।
घटक द्रव्य- शुद्ध टंकण, शुद्ध कासीस, मुसब्बर (एलुआ), रामठ (हिंगु), कुमारी स्वरस आदि
औषधि नाम- रजः प्रवतिनि वटी सन्दर्भ -आ० स० स०
सेवन:- चिकित्सक के परामर्श के अनुसार, 1 गोली भोजन के बाद सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ
Use: (Amenorrhea, Light Menstruation, Menstrual Cycle problem)
Mg: (300 MG)
Head Office: Vill- Dhamandari, Dist- Una, Himachal Pradesh
Office: Gaya, Bihar, India
Phone: +91-8434555303
Email: shreedivyacare@gmail.com